Know the unknown mysterious tools of the MS-Word in hindi
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
cutegurukd.blogspot.com
MS Word क्या है
और कैसे सीखें हिंदी में जानकारी
अंतिम सुधार 14 June 2022 लेखक guru_K.D.
कम्प्यूटर पर लेखन का कार्य करने के
लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है उसका नाम है – MS Word. इस टूल के द्वारा आप विभिन्न प्रकार की टेक्स्टिंग कम्प्यूटर में
कर सकते हैं. साथ में डिजाइन और फॉर्मेटिंग करके उन्हे सजाकर बढ़िया लुक भी दे
सकते हैं.
इस लेख में मैं आपको आज इसी टूल के
बारे में सारी जानकारी दुंगा और बताउँगा कि Microsoft Word क्या है और इसका
उपयोग कैसे करते हैं. साथ में आपको यह भी बताउँगा कि आप एम एस वर्ड कैसे सीख सकते
हैं.
क्या है एम एस वर्ड?
MS Word, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft
Word‘
है तथा इसे ‘Word‘ के नाम से भी जानते है, एक Word Processor है. जो document को Open,
Create, Edit, Formatting, Share एवं Print आदि करने का कार्य करता है.
एम एस वर्ड
को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है जो Microsoft
Office का एक भाग है. एम एस वर्ड अपने पहले
संस्करण से अब तक अपने क्षेत्र पर राज कर रहा है. MS Word 2007 की विंडो कुछ इस प्रकार दिखाई देती है.
MS Word 2007 Dashboard with Tool Name
आप भी अपने
कम्प्युटर मे MS Word को Open कर इसे देख सकते है. यदि आपको MS Word open करना नही आता है तो आप ‘MS Word को कैसे Open करें‘
Tutorial से MS Word को Open करना सीख सकते है. इस Tutorial मे MS Word को Open करने के कई तरीके बताए गए है.
MS
Word की विंडो को
कई भागों में बाँटा गया है. जिन्हे ऊपर चित्र में एक रेखा के माध्यम से नाम सहित
दिखाया गया है. आइए MS Word की विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से
जानते है.
INTRODUCTION
TO MS WORD HOME SCREEN WITH TOOLS
1.
Office Button
Office
Button MS Word का एक प्रमुख भाग है. यह बटन menu bar में होता है. इस बटन में MS Word में बनने वाली फाइल या डॉक्युमेंट के लिए
कई विकल्प होते है.
2.
Quick Access Toolbar
Quick
Access Toolbar MS Word का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग
मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली commands को एड कर दिया जाता है और वे इसमे जुड
जाती है. Quick
Access Toolbar की सहायता से MS Word में कार्य थोडी speed से हो पाता है.
3.
Title bar
Title
bar MS Word विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर Word मे बनाई गई फाइल्स के नाम को दिखाया जाता
है.
जब तक फाइल
को रक्षित (save)
नही किया
जाएगा फाइल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Document1” लिखा होता है. जैसे ही हम फाइल को किसी
नाम से रक्षित (save) करते है तब “Document1” के स्थान पर फाइल नाम दिखाया जाता है.
title bar |
Title
bar के दांये
कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore
down” होता है. यह
बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य
करता है.
4.
Ribbon
Ribbon
MS Word विंडो का एक
और भाग है. यह menu bar से नीचे होता है. इस पाठ मे दिखाई गई MS Word विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही ribbon है. इस भाग में MS Word tabs (जो विकल्प menu bar में होते है) के विकल्पों को दिखाया जाता
है.
5.
Menu bar
यह बार टाइटल
बार के नीचे होती है. इसे tab bar भी बोल सकते है क्योंकि इन्हें अब टेब ही
बोला जाता है. Menu Bar में कई विकल्प होते है और प्रत्येक की अपनी Ribbon होती है.
6.
Ruler bar
यह बार MS Word में दो तरफ होती है. पहली text area के बिल्कुल ऊपर होती है तथा दूसरी text area के बांये तरफ होती है. इससे हमें page margin का पता चलता है.
7.
Status bar
Text
Area के बिल्कुल
नीचे मौजूद होती है स्टेटस बार. इस बार में “Zoom Level” नामक टूल होता है जिसकी सहायता से page को zoom in तथा zoom out किया जा सकता है. इसके अलावा भी बहुत से
टूल इस बार में होते है जैसे; Language, Word Count, Page Number आदि.
8.
Scroll bar
Scroll
bar MS Word में दांये तरफ एक लम्बवत (vertically) बार होती है जो page को ऊपर-नीचे करने का कार्य करती है.
9.
Text Area
Text
Area MS Word का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS Word विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है.
इसी क्षेत्र मे document text को लिखा जाता है