Information of notepad edit all
tools
We have
given you information about the file in notepad in the earlier blog, now in
this blog we will make you aware of all the editing tools inside notepad.
नोटपैड में फाइल के बारे में हमने आपको पहले ब्लॉग में जानकारी दी थी, अब इस ब्लॉग में हम आपको नोटपैड के अंदर के सभी एडिटिंग टूल्स से अवगत कराएंगे।
notepad edit :-
Notepad की Menu Bar में Text Edit करने के लिए कई विकल्प दिए गए है. इन्हें आम भाषा में Menus कहा जाता है.
प्रत्येक Menu का अलग-अलग उपयोग होता है. इस Lesson में हम Notepad की Edit Menu के बारे में
बताएंगे. तो आइए जानते है कि Notepad की Edit Menu में कौन-कौन से
विकल्प होते है और इनका उपयोग क्या है?
Notepad की Edit Menu पर जाने के लिए आप Keyboard से ALT + E Key दबाएं. इसके अलावा
आप Mouse के द्वारा भी जा
सकते है. Notepad की Edit Menu पर क्लिक करने पर आपके सामने Edit Menu खुल जाती है. इसमे
कई विकल्प होते है. आइए जानते है कि Edit Menu के प्रत्येक विकल्प
का क्या उपयोग है?
Notepad में Edit Menu
Undo कमांड का उपयोग Notepad
में पिछले कार्य को वापस लाने के लिए
किया जाता है. जैसे, आपने अभी एक शब्द लिखा और वह गलती से आपसे Delete हो गया है. तो आप Undo के द्वारा उस शब्द
विशेष को वापस ला सकते है. bldk “kksVZdV dh Ctrl+Z gSaaA
2. Cut :-
Cut कमांड का उपयोग किसी शब्द/शब्द समूह को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह
पर लिखने के लिए किया जाता है. किसी शब्द/शब्द समूह को Cut करने के लिए उसे
पहले Select करना होता है. Cut
की Shortcut Key CTRL + X है.
3.
Copy
:-
Copy कमांड का उपयोग किसी शब्द/शब्द समूह को एक जगह से दूसरी जगह पर ले
जाने के लिए किया जाता है. किसी शब्द/शब्द समूह को Copy करने के लिए उसे पहले Select करना होता है. Copy की Keyboard Shortcut CTRL + C है.
4.
Paste
:-
Paste कमांड का उपयोग Cut
या Copy किए गए शब्द/शब्द समूह को लिखने के
लिए किया जाता है. किसी शब्द/शब्द समूह को Paste करने के लिए उन्हें पहले Cut या Copy करना जरूरी है. Paste की Shortcut Key CTRL + V है.
5. Delete :-
Notepad डॉक्युमेंट में Selected
शब्द/शब्द समूह को हटाने के लिए Delete कमांड का उपयोग
किया जाता है. Delete की Shortcut Key Del है.
6.
Find
:-
Find कमांड का उपयोग किसी विशेष शब्द/शब्द समूह को खोजने के लिए किया
जाता है. इस कमांड के उपयोग से हम Notepad डॉक्युमेंट में उपलब्द शब्द/शब्द समूह
को आसानी से खोज सकते है. Find कमांड की Keyboard
Shortcut CTRL + F है.
7.
Find
Next :-
यह कमांड Find से ही संबंधित है. Find कमांड द्वारा खोजे
गए शब्द/शब्द समूह के जैसे अगले शब्द पर जाने के लिए Find Next कमांड का उपयोग किया जाता है. इस कमांड की Shortcut Key F3 है.
8.
Replace
:-
Replace कमांड के द्वारा किसी शब्द/शब्द समूह की जगह पर दूसरे शब्द/शब्द
समूह लिखने के लिए किया जाता है. इस कमांड की Shortcut Key CTRL + H है.
9.
Go
To :-
Go To कमांड के द्वारा डॉक्युमेंट में किसी भी Line पर जाने के लिए
किया जाता है. इस कमांड की Shortcut
Key CTRL + G है.
Note: यह क्मांड Word Wrap On होने पर कार्य नही
करती है. इसलिए इस कमांड का उपयोग करने से पहले Word Wrap को Off कर लें.
10.
Select
All :-
Select All कमांड का उपयोग Notepad
में सभी लिखे गए शब्दों/शब्द समूह को
एक बार में Select करने के लिए किया जाता है. इस कमांड की Keyboard Shortcut CTRL + A है.
11.
Time/Date
:-
Notepad डॉकयुमेंट में वर्तमान Time/Date लिखने के लिए इस
कमांड का उपयोग किया जाता है. Time/Date
कमांड की Shortcut Key F5 है.