What are the parts of page layout ? #Microsoft Word page layout Tab के बारे में जानकारी.........
MS Word Page Layout Tab in Hindi - पेज लेआउट Tab की पूरी जानकारी
इसलिए हम इसके ऊपर कुछ आर्टिकल्स लिख रहे है, जिसमें हम इसके ऑप्शन्स Tabs को बिल्कुल विस्तार से समझाते है, अब तक हम Home Tab और Insert Tab के बारे में बता चुके है और आज हम आपको MS Word के Page Layout Tab के बारे में hindi में बताएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट में होम और इन्सर्ट के बाद पेज लेआउट तीसरा ेस्थान में आता है यह या इससे हम यूजर द्वारा किये गये कार्य को पेज ले आउट के उपयोग से बहुत ही काम समय में आसानी से एडिट कर के बहुत अच्छा फाइल बना है जैसे की चित्र में निचे की ओर दर्शाया गया है
चित्र १
चित्र २
पेज लेआउट का उपयोग से ऊपर चित्र से भी अच्छा बना सकते है ये तो सिर्फ नमूना है
Contents
MS WORD क्या है?
MS Word me insert Tab को एक्सेस कैसे करें?
पेज लेआउट के अंदर निम्नलिखित पॉइंट होता है
- -१ Themes
- -२. Page Setup
- -३. Page Background
- -४. Paragraph
- -४. Arrange
Page Layout क्या है
Page layout का अर्थ होता है की हमारे डॉक्यूमेंट के हर पेज के एलिमेंट्स को हम कैसे दिखाना चाहते है यानि की हमारी डॉक्यूमेंट के पेज कैसे दिखाई देने चाहिए, हम सब पेजस को एक जैसा डिजाइन कर सकते है और
या फिर हर पेज को अपनी जरूरत के हिसाब से अलग अलग तरीकों से भी डिजाइन कर सकते है, MS Word के पेज layout टैब में हमें कुछ ऐसे ही ऑप्शनस मिलते है, जिस से हम अपने डॉक्यूमेंट के pages का डिजाइन बदल सकते है।
MS Word Page Layout Tab क्या है?
MS Word के Page Layout Tab से आप अपने डॉक्युमेंट्स को दिखने में आकर्षित और सुंदर बना सकते है, MS Word के Page Layout Tab से आप अपने डॉक्युमेंट्स के pages के मार्जिन को set कर सकते हो, इस टैब की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट में कोई थीम लगा सकते हो, इसी के साथ आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज को सेटअप कर सकते हो, उसके साइज़ को बदल सकते और उसके कलर को भी बदल सकते हो।
यह था page layout in ms word in hindi के बारे में basic जानकारी, अब आगे इसके सेक्शनस के बारे में विस्तार से जानते है।
MS Word Page Layout Tab को एक्सेस कैसे करें?
Page Layout in Ms Word को एक्सेस करने के लिए या तो आप MS Word को ओपन कर के सीधा ही माउस की मदद से Page Layout Tab पर क्लिक कर सकते है या फिर आप MS Word में Alt + P shortcut का इस्तेमाल कर के भी इस टैब को एक्सेस कर सकते है।
MS Word Page Layout Sections
Ms word page layout में हमें 5 sections देखने को मिलते है -:
- 1 Themes
- 2 Page Setup
- 3 Page Background
- 4 Paragraph
- 5 Arrange
आइए अब इन sections के ऑप्शन्स को विस्तार से जान लेते है।
**(1)Themes
इसमें हमें 4 ऑप्शन्स देखने को मिलते है -:
(a)Themes-: इस ऑप्शन मे आपको बहुत सारी थीम्स देखने को मिल जाती है, जिन्हे आप अपने डाक्यमेन्ट मे इस्तेमाल कर सकते है, यदि आपने एक साधारण सा डाक्यमेन्ट बनाया है, तो शायद आपको इस ऑप्शन का फर्क न समझ आए, लेकिन यदि आपने बहुत सारी हेडिंगस का प्रयोग किया है तो आप इस ऑप्शन का प्रयोग समझ पाओगे।
और
थीम एक ेऐसा आप्सन है जो साधारण डॉक्यूमेंट को एक आकर्षक और मजेदार बना देता है
(b)Colors-: यह थीम्स के साथ ही प्रयोग किया जाता है, यदि आपने किसी थीम को अप्लाइ किया है और आपको उस थीम के सिर्फ colors पसंद नहीं आ रहे है तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है, इसमे आपको बहुत सारे colors के डिफ़ॉल्ट ऑप्शनस मिल जाएंगे। यह जस्ट थीम के बाद ही रहता है बहुत ही ज्याद उपयोग में आने वाला है टूल्स है
(c)Fonts-: यदि आपको किसी थीम का फॉन्ट पसंद नहीं आ रहा तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर के उस थीम के सिर्फ फॉन्ट को चेंज कर सकते हो, इसके अंदर भी आपको बहुत सारे फ़ॉन्ट्स मिल जाएंगे और आप उसमें से अपने मनपसंद फॉन्ट को इस्तेमाल कर सकते हो।
(d)Effects-: इसमें आपको थीम से ही संबधित बहुत सारे effects देखने को मिल जाएंगे जिन्हे आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो।
**(2)Page Setup
इसमें हमें 7 ऑप्शन्स देखने को मिलते है -:
(a)Margins-: इस ऑप्शन की मदद से आप पेज के मार्जिन को डिसाइड कर सकते हो की वह कितना होना चाहिए, मार्जिन का मतलब उस स्पेस से जो की पेज के दोनों साइड होता है मतलब की जब आप MS वर्ड मे लिखेंगे तो आपका लिखा शब्द बिल्कुल पेज के एक साइड से नहीं आएगा, बल्कि उस से पहले थोड़ी सी जगह होगी, इसी तरह जब वह लाइन खत्म होगी तो भी वह बिल्कुल पेज के दूसरी साइड खत्म नहीं होगी, वहाँ भी थोड़ी सी जगह होगी, इसे ही मार्जिन कहते है, यदि अभी भी आपको समझ नहीं आया तो आप इस ऑप्शन के एक बार इस्तेमाल करे आप इसे समझ जाएंगे।
(b)Orientation-: Orientation से आप यह तय कर सकते है की आपका पेज Portrait मे होगा या फिर Landscape मे, Portrait मे पेज की लंबाई जायदा होती है और चोड़ाई कम, वहीं landscape मे इससे उल्टा होता है यानि की चोड़ाई जायदा और लंबाई कम।
(c)Size-: इसके अंदर आपको पेज के पहले से ही डिफ़ॉल्ट साइज़ मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आपको तब जरूर करना चाहिए, जब आप अपने डॉक्यूमेंट को प्रिन्ट करना चाहते हो, तब आप जिस पेज पर अपना डॉक्यूमेंट प्रिन्ट करना चाहते हो, उसी हिसाब से आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज को साइज़ को adjust करें, इस से आपका पेज अच्छे से प्रिन्ट होगा, वैसे अधिकतर हम इन डॉक्युमेंट्स को A4 पेज पर प्रिन्ट करते है।
(d)Columns-: Columns का मतलब तो आप जानते ही होंगे, इस ऑप्शन की मदद से आप अपने लिखे हुए content को लाइनस मे कर सकते हो, यानि की एक ही पेज के content को एक ही पेज पर दिखाया जाएगा लेकिन लाइनस मे, मतलब कुछ content एक लाइन मे और बाकी दूसरी लाइन मे या फिर जितनी लाइनस वाला ऑप्शन आपने क्लिक किया है।
(e)Breaks-: इस ऑप्शन से आप यह तय कर सकते हो की आपका पेज कहाँ खत्म होगा और दूसरा पेज कहाँ से शुरू होगा, इसी तरह से आप एक ही पेज पर सेक्शन ब्रेक भी लगा सकते है और ऐसे ही ओर ऑप्शन भी आपको इसमे देखने को मिलते है।
(f)Line Numbers-: इस ऑप्शन की मदद से आप उस हर एक लाइन को जो भी आपने डॉक्यूमेंट मे लिखी है, उसे नंबर दे सकती है, यानि की जितनी भी लाइनस आपने लिखी हुई है, उनके सामने गिनती लिखी आ जाएगी, इस से संबधित आपको कुछ ऑप्शन ओर भी देखने को मिल जाते है।
(g)Hyphenation-: इस ऑप्शन का आप इस तरीके से समझ पाओगे, जब हम किसी पेपर पर इंग्लिश मे कुछ लिख रहे होते है और कोई लंबा सा शब्द आ जाता है और वह उस पेज पर उस लाइन मे नहीं आ पाता, तो हम जीतने अक्षर उस शब्द के उस लाइन मे लिख पाते है, वह तो लिख देते है और बाकी बचे अक्षरों को एक dash (-) लगा के उस से नीचे वाली लाइन मे लिख देते है, जो वह dash (-) होता है, उसे कहते है Hyphenation और इस ऑप्शन का भी इसी तरह का काम होता है, यह ऑप्शन भी यदि कोई शब्द लाइन मे पूरा न आ रहा हो तो उसमे एक Hyphen लगा कर उसे अगली लाइन मे लिख देता है।
**(3)Page Background
इसमें हमें 3 ऑप्शन्स देखने को मिलते है -:
(a)Watermark -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट के पीछे कोई और टेक्स्ट या लोगों लगा सकते है, यानि की वह टेक्स्ट या logo पेज पर होगा और उसके ऊपर आपके डॉक्यूमेंट का content होगा, यह एक तरीके का साइन होता है की वह डॉक्यूमेंट originally किसका है, ताकि कोई उसे चुरा न सके।
(b)Page Color -: इसका प्रयोग तो आप समझ ही गए होंगे, इसकी मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज के रंग को चेंज कर सकते हो।
(c)Page Borders -: इसकी मदद से आप अपने पेज के चारों तरफ बोर्डर बना सकते हो, यानि की पेज के चारों तरफ लाइनस बना सकते हो, इसमे भी आपको थोड़े effects देखने को मिल जाते है जिन्हे आप अपने हिसाब से चुन सकते है।
**(4)Paragraph
इसमें हमें 2 ऑप्शन्स देखने को मिलते है -:
(a)Indent-: इस ऑप्शन की मदद से आप किसी भी लाइन के मार्जिन को कम या जायदा कर सकते हो, मार्जिन हमने आपको ऊपर बताया था की यह क्या होता है।
(b)Spacing-: इसकी मदद से आप पैराग्राफ के बीच की spacing को कम या जायदा कर सकते हो, इसमे आपको 2 ऑप्शन मिलते है, before और after, before मे जहां पर आपका पॉइन्टर है, उस से ऊपर वाले परग्राफ कि spacing को adjust कर सकते हो और after मे उस से नीचे वाली।
**(5)Arrange
यह ऑप्शन आपको शायद ऑन न मिले, क्यूंकी इन ऑप्शन का प्रयोग किसी shape या arts या picture को adjust करने के लिए किया जाता है, तो उन्हे प्रयोग करने के लिए आपके डॉक्यूमेंट मे ऐसा कोई ऑब्जेक्ट होना चाहिए, इसमें हमे 7 ऑप्शनस देखने को मिलते है-:
(a)Position-: इस ऑप्शन की मदद से आप ऑब्जेक्ट की पज़िशन को तय कर सकते हो की वह पेज पर किस जगह होनी चाहिए, इसमे हमे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
(b)Bring to Front-: यदि आपके डॉक्यूमेंट मे बहुत सारे objects एक ही जगह पर है, तो इस ऑप्शन की मदद से आप किसी ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट से ऊपर लेकर आ सकते हो या फिर कोई ऑब्जेक्ट टेक्स्ट के पीछे है तो उसे टेक्स्ट से आगे लेकर आ सकते है।
(c)Send to Back-: इस ऑप्शन का काम Bring to Front ऑप्शन से बिल्कुल अलग है, इसकी मदद से आप किसी ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट या फिर टेक्स्ट के पीछे भेज सकते हो।
(d)Text Wrapping-: इस ऑप्शन की मदद से आप ऑब्जेक्ट को टेक्स्ट के साथ ओर बेहतर तरीके से arrange कर सकते हो।
(e)Align-:
इस ऑप्शन की मदद से आप ऑब्जेक्ट को align कर सकते हो की ऑब्जेक्ट को top पर रखना है या फिर bottom और या फिर left, right और या फिर उसे center मे रखना है।(f)Group-: यदि आपके डॉक्यूमेंट मे एक से जायदा ऑब्जेक्ट्स है, तो आप उन्हे सिलेक्ट करके उनका एक ग्रुप बना सकते है, जिसे उन्हे move करना और यदि उनमे कोई और चेंज करना है तो वह करना आसान हो जाता है।
(g)Rotate-: इस ऑप्शन की मदद से आप ऑब्जेक्ट को rotate कर सकते हो और या फिर उसे flip कर सकते है
निचे ले टॉपिक भी है
पेज लेआउट क्या है इन हिंदी?
पेज लेआउट का आसान सा अर्थ है आपकी पेज की सेटिंग्स, यानि की आप अपने पेज में क्या क्या बदलाव करना चाहते हो यानि की आप अपने पेज को कैसे दिखाना चाहते हो, उसके डिजाइन में आप क्या क्या बदलाव करना चाहते हो यह सब चीज़े पेज लेआउट में ही आती है।
पेज साइज क्या है?
पेज साइज़ उस पेज के साइज़ को बोला जाता है जिस पेज पर आप अपने डॉक्यूमेंट को प्रिन्ट करना चाहते है, जैसे जो सबसे अधिक प्रयोग किए जानें वाले पेज है वह है A4 पेज, A4 पेज पर ही अधिकतर डॉक्यूमेंट प्रिन्ट किए जाते है, MS वर्ड में हमें पहले से ही 8.5 x 11 inches पेज सिलेक्ट मिलता है, जिसे आप बाद में बदल भी सकते है।
पेज फॉर्मेटिंग क्या है?
पेज फोर्मेटिंग का अर्थ पेज लेआउट से ही होता है, पेज के एलिमेंट्स जिनमें हम बदलाव कर सकते है जैसे की पेज मार्जिन, पेज orientation, पेज थीम इत्यादि पेज के एलिमेंट्स पेज फोर्मेटिंग के अंदर ही आते है, MS वर्ड में हमें पेज फोर्मेटिंग से संबधित बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
पेज मार्जिन कितनी होती है?
पेज के एक साइड से पेज के टेक्स्ट के बीच की दूरी को पेज मार्जिन कहते है, MS वर्ड में हमें पहले से जो पेज मार्जिन मिलती है वह होती है 1 inch लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते है, इस से संबधित ऑप्शन भी MS Word आपको दे दे
निष्कर्ष
तो आज हमने आपको MS Word के page layout के बारे मे जानकारी दी, हमने पूरी कोशिश की आपको अच्छे से अच्छी जानकारी सरल से सरल भाषा मे प्रदान कर सके, हमे आशा है की आपको हमारी यह कोशिश पसंद आई होगी।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे शेयर जरूर करे, यदि आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है और या फिर आपका कोई सवाल है इसी से संबधित तो आप हमे कमेंट्स मे लिख कर बताए हम उसका रिप्लाइ जरूर करेंगे।
कृपया जो भी देखे ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में क्र देखे