एम एस एक्सेल क्या है? What Is MS Excel In Hindi 2022 आइये जानते है माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के बारे में बिलकुल सरल भाषा में?




✋✋✋नमस्कार दोस्तों 

हमने अपने पिछले ब्लॉग में एम् एस वर्ड को पूरा कम्पलीट कर  लिया है यदि आप अभी भी नही देखे है , या आपको कंप्यूटर से सम्बंधित जो कुछ भी बेसिक जानकारी चाहिए तो आप देख सकते है 

                                                                                                                    तो आज हम बात करेंगे एम् एस एक्सेल की जो तो की सभी कंप्यूटर के उपयोग करने वालो को आना चाहिए तो हम मित्रो एम् एस एक्सेल में बहुत छोटी से छोटी जानकारियों के बारे में आपको अवगत करायेंगे . और नियमित रूप से मेरे ब्लॉग को पड़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों ! 

तो चलिए शुरू करते है 

👉 एम एस एक्सेल क्या है? What Is MS Excel In Hindi? आइये जानते है माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के बारे में बिलकुल सरल भाषा में?

फ्रेंड्स आप में से जो भी लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते होंगे या कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे होंगे उन में से शायद ही कोई लोग होगा जिन्हें एम एस (MS Excel) एक्सेल के बारे में पता नहीं होगा, क्योंकि यह कंप्यूटर में उपयोग किया जानेवाला एक ऐसा एप्लीकेशन या प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल डाटा मैनेजमेंट के लिए वृहत पैमाने पर किया जाता है।

एम एस एक्सेल Microsoft Office Suite के साथ आनेवाल एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है जो डाटा को Tabulation Format में Open, Create, Edit, Format, Calculate इत्यादि करने की सुविधा प्रदान करता है। पर क्या आपको पता है की एम एस एक्सेल क्या है अगर हाँ तो अच्छी बात है अगर नहीं तो अभी आप जानने वाले है क्योंकि आज हमलोग इस आर्टिकल में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के बारे परिचय देने वाले है, इसलिए आपसे आग्रह है की पूरी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें...


👉एम एस एक्सेल क्या है? MS Excel In Hindi?

MS Excel जिसका पूरा नाम Microsoft Excel है जिसे केवल Excel के नाम से भी जाना जाता है। यह Microsoft Corporation के द्वारा विकसित किया गया एक Spreadsheet Program है जो Data को Tabulation Format में रखने की सुविधा प्रदान करती है। यह Microsoft Office Suite के अंतर्गत आने वाला एप्लीकेशन है।

                    जिस प्रकार पुराने समय में डाटा को रजिस्टर पर मनुअली पेंसिल की सहायता से Row और Column बनाकर व्यवस्थित किया जाता था ठीक उसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक वर्कशीट अर्थात Excel में भी डाटा को व्यवस्थित करने के लिए Row और Column बने होते है जिसमे डाटा व्यवस्थित किया जाता है।


एम एस एक्सेल डाटा को व्यवस्थित करने करने के अलावा कैलकुलेशन करने, निर्णय लेने, डाटा का ग्राफ तैयार करने, रिपोर्ट तैयार करने और वेबसाइट पर डाटा के साथ काम करने इत्यादि की सुविधा देता है।

इसमें बड़ी से बड़ी डाटा का Mathematical अथवा Logical Calculation करने के लिए बहुत सारे Formula, Function दिए गए होते है जिसका उपयोग करके किसी बड़ी गणनाओं को भी चुटकियों में किये जा सकता है। इसमें अंकीय डाटा का कैलकुलेशन करने के लिए Arithmetic Operator (+, -, *, / %, Etc.) का भी Use किया जाता है।
                    Excel में कोई भी डाटा Row तथा Column में व्यवस्थित होता है और इन्ही Row और Column के व्यवस्थित रूप को एक Worksheet कहा जाता है। एक वर्कशीट में 10,48,576 Row तथा 16,384 Columns होते है।

Row और Column के कटान से बनने वाले खाने को Cell कहा जाता है। इन्ही Cell में हम कोई भी Data Fill करते है। एक वर्कशीट में Cell की संख्यां 17,17,98,69,184 होती है।

एम एस एक्सेल की पूरी फाइल को एक Workbook कहा जाता है। एक Workbook में अधिकतम 255 Worksheet को बनाया जा सकता है।

👉एम एस एक्सेल विंडो के एलिमेंट? MS Excel Window Elements In Hindi?




MS Excel Window के Element की बात करें तो शायद जो लोग पहले से एम एस वर्ड के विंडो से Familier होंगे उन्हें शायद इसके भी कई सारे एलिमेंट के बारे में पहले से पता होगा क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी प्रोग्रामों का बेसिक इंटरफ़ेस एक-दुसरे से मिलता जुलता है जो इसकी प्रमुख विशेषता है। फिर भी यहाँ हमने MS Excel के लगभग सभी एलिमेंट को संक्षेप में कवर करने का प्रयास किया है। एम एस एक्सेल विंडो में पाए जाने वाले प्रमुख एलिमेंट है:-

Quick Access Toolbar: यह Top Left कार्नर पर होता है जो Undo, Redo, Save Etc. कमांड देने के लिए Quick Access Button उपलब्ध कराता है।

Title Bar: यह प्रोग्राम विंडो के सबसे ऊपर होता है जिसमे Document का नाम प्रदर्शित होता है।
Program Control Window: यह Top Right कार्नर पर होता है जिसमे Minimize, Maximize/Restore तथा Close बटन होता है जिसकी मदद से प्रोग्राम को छोटा, बड़ा या क्लोज किया जाता है।

Ribbon: यह Formula Bar के ऊपर होता है जिसमे एक्टिव टैब से सम्बंधित कमांड Group Wise डिस्प्ले होता है।

Ribbon Tab: यह Title Bar के निचे होता है जिसे Tab Bar भी कहा जाता है। इसमें Home, Insert, Page Layout, Formulas, Data, Review, View…. Tab होता है जिसका सम्बंधित कमांड Ribbon में डिस्प्ले होता है।

Workbook Window Control: यह प्रोग्राम विंडो कण्ट्रोल के ठीक निचे होता है जिसमे Minimize, Maximize/Restore तथा Close बटन होते है जिसका काम केवल Workbook को छोटा, बड़ा या क्लोज करना होता है।

Formula Bar: यह रिबन के ठीक निचे होता है जिसमे Active Cell का Formula डिस्प्ले होता है।

Active Cell Name Box: यह Formula Bar के Left Side होता है जिसमे Active Cell का नाम डिस्प्ले होता है।

Row: यह वर्कशीट पर बने टेबल के Horizontal Line होता है जिसे Row कहा जाता है।

Column: यह वर्कशीट पर बने टेबल के Vertical Line होता है जिसे Column कहा जाता है।

Cell: Horizontal और Vertical लाइन के कटान से बनने वाले खाने को Cell कहा जाता है, इसी Cell में कोई डाटा फिल किया जाता है।

Row Heading: यह वर्कशीट के बाएं साइड होता है जिसमे Row की पहचान के लिए Continues Numerical Number लिखे होते है उसे Row Heading कहा जाता है। यह 1 से शुरू होकर 10,48,576 तक जाता है।

Column Heading: यह वर्कशीट के ऊपर साइड होता है जिसमे Column की पहचान के लिए Continues Alphabetical Number लिखे होते है उसे Column Heading कहा जाता है। यह A से शुरू होकर XFD तक जाता है।
Worksheet Tab: यहाँ पूरी वर्कबुक में वर्कशीट की संख्यां को Tab के रूप में प्रस्तुत होता है जिसे वर्कशीट टैब कहा जाता है। किसी भी वर्कबुक में By Default तीन Worksheet Tab होते है Sheet1, Sheet2, Sheet3....अर्थात किसी भी एक वर्कबुक में तीन वर्कशीट होते है, वर्कशीट की संख्यां जरुरत के अनुसार बढ़ा भी सकते है।

Scroll Bar: यह Horizontally तथा Vertically दोनों साइड एक स्लाइडर की तरह होता है जो Document को ऊपर-निचे, लेफ्ट-राईट करने के सुविधा प्रदान कराता है।

Status Bar: यह पूरी विंडो के सबसे निचे होता है जिसमे Selected Option का Status Show होता है।

Views Button: यह Status Bar पर मोजूद Zoom Slider के बगल में होता है, यहाँ तीन बटन होते है Normal, Page Layout तथा Page Break Preview जो तीन अलग-अलग View Mode प्रदान कराता है।

Zoom Slider: यह Status Bar के Right Side होता है जो वर्कशीट को Zoom In तथा Zoom Out करने की सुविधा प्रदान कराता है। 

👉Advantage Of MS Excel In Hindi? एम एस एक्सेल की विशेषताएं

  • User Friendly Program: एम एस एक्सेल की सबसे बड़ी विशेषता है की यह एक User Friendly Program है जिससे यह लोगों के बीच में काफी पोपुलर है।
  • Instant Calculations: इसमें दिए गए Mathematical & Logical Formulas की मदद से किसी डाटा का तुरंत ही कैलकुलेशन किया जा सकता है।
  • Easy to Edit: यह डाटा को बड़े ही आसानी से एडिट करने के सुविधा प्रदान करता है, इसमें अपने आवश्यकता कोई भी डाटा जोड़ सकते है या मोजुदा डाटा को एडिट कर सकते है।
  • Graphical display of data: इसमें Textual Data के साथ-साथ उसका Graphical रूप जैसे- Chart, Graph, Table इत्यादि भी प्रस्तुत होता है।
  • Multiple Spreadsheet in one file: इसमें एक ही फाइल में कई सारे स्प्रेडशीट के साथ काम करने की सुविधा मिलती है और सभी स्प्रेडशीट में डाटा भी अलग-अलग प्रकार के हो सकते है।
  • Built-In Formulas: एम एस एक्सेल में कई सारे Formulas पहले से दिए गए होते है जिसकी मदद से मिनटों में बड़ी-बड़ी गणनाओं का हल किया जा सकता है।
  • Third Party Support: यह कई दुसरे प्रोग्राम पर बनाये गए फाइल को भी सपोर्ट करता है।
  • Works on a low configured PC: इसकी कार्य करने का दायरा तो बहुत बड़ा है पर इसकी विशेषता है की यह एक साधारण कंप्यूटर पर भी बड़े ही आसानी से बिना किसी एरर के ऑपरेट हो जाता है

👉एम एस एक्सेल को ओपन कैसे करें? How To Open MS Excel In Hindi?

MS Windows ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित कंप्यूटर में अन्य सभी प्रोग्राम की तरह MS Excel को भी Open करने के कई Method है, जैसे....
First Method:-
  • Windows Search Bar में जाएँ और यहाँ टाइप करें Excel....
  • उसके बाद आपके Search List में सबसे ऊपर MS Excel दिखाई देगी, उसपर क्लिक कर दें....उसके बाद MS Excel Open हो जायेगा।
Second Method:-
  • कीबोर्ड पर Windows + R बटन दबाकर Run Command Box ओपन करें....
  • यहाँ Type करें excel.exe फिर OK पर क्लिक कर दें....उसके बाद MS Excel Open हो जायेगा।
Third Method:-
  • डेस्कटॉप स्क्रीन के Left Bottom Corner पर स्थित Start Button पर क्लिक करें....
  • All Program में जाएँ....
  • Office Folder में जाएँ....
  • यहाँ Excel पर क्लिक करें....उसके बाद MS Excel Open हो जायेगा
इसके अलावा अगर यदि आपके कंप्यूटर स्क्रीन के Desktop पर Excel का Shortcuts बना हो या Taskbar में Excel को Pin किया हो तो आप उसपर क्लिक करके सीधे ही MS Excel Open कर सकते है।

👉एम एस एक्सेल का उपयोग? Uses Of MS Excel In Hindi?

  • MS Excel का उपयोग की बात करें तो इसका उपयोग मुख्य रूप से....
  • डाटा को Tabular Format में रखने के लिए
  • Mathematical तथा Logical कैलकुलेशन करने के लिए
  • Conditional Formatting के लिए
  • Data Filtering करने के लिए
  • Data Sorting करने के लिए
  • डाटा का चार्ट, ग्राफ तेयार करने के लिए
  • बजट तेयार करने के लिए
  • Accounting के लिए
  • Checklist बनाने के लिए
  • Mailing List बनाने के लिए
  • People Management करने के लिए
  • Stock Maintain करने इत्यादि के लिए किया जाता है।
फ्रेंड्स आज हमलोगों ने इस आर्टिकल की मदद से केवल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की बेसिक ओवरव्यू को जाना है, आगे हमलोग एक्सेल से सम्बंधित सभी टॉपिक को एक-एक करके कवर करने का प्रयास करेंगे और एक्सेल को सीखेंगे।  thankyouIMPORTENT COMPUTER LINK  👇👇👇👇IMPORTENT COMPUTER LINK  👇👇👇👇IMPORTENT COMPUTER LINK  👇👇👇👇IMPORTENT COMPUTER LINK  👇👇👇👇👉 https://cutegurukd.blogspot.com/ 👉https://youtube.com/channel/UCmEwFgHSMNiYd0-HkmLzgbA



Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.